दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के बगहा में 2 AK- 47 के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, 460 कारतूस भी बरामद, 15 साल से ढूंढ रही थी STF

एसटीएफ और बगहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 5 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से दो AK-47, 7 मैगजीन और 460 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इसमें एक नक्सली उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल क्षेत्र का जोनल कमांडर है जिसकी तलाश पुलिस को 22 वर्षों से थी. पढ़ें, पूरी खबर.

जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण प्रक्षेत्र
जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण प्रक्षेत्र

By

Published : May 4, 2023, 8:02 PM IST

जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण प्रक्षेत्र

बगहा: पटना एसटीएफ और बगहा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर इस टीम ने बगहा के गंडक दियारा से दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से दो AK- 47, 7 मैगजीन और 460 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इन पर तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस को 15 वर्षों से इसकी तलाश थी.

इसे भी पढ़ेंः West Champaran Crime News: नरकटियागंज में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, दो लोग गिरफ्तार

"पटना एसटीएफ को इनके छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पटना एसटीएफ डीएसपी के नेतृत्व में बगहा पुलिस ने गंडक दियारा में छापेमारी की. जिसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर लौकरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो AK- 47, 7 मैगजीन और 460 जिंदा कारतूस बरामद किये गये"- जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण प्रक्षेत्र

कैसे हुई गिरफ्तारीः इसमें एक नक्सली रामबाबू राम उर्फ निखिल उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल क्षेत्र का जोनल कमांडर है, जबकि दूसरा धीरज कमांडर है. चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि पटना एसटीएफ को इनके छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके उपरांत पटना एसटीएफ डीएसपी के नेतृत्व में बगहा एसटीएफ की पुलिस ने गंडक दियारा में छापेमारी की. जिसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. जब इनसे पूछताछ की गई तो इनलोगों ने तकरीबन 36 मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पूछताछ के क्रम में इनकी निशानदेही पर लौकरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां से दो AK- 47, 7 मैगजीन और 460 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

क्या है आपराधिक इतिहासः डीआईजी ने बताया कि लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2020 में चार पनिया नाला के समीप हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भी ये शामिल थे. 2008 में हुई गोनौली के मुखिया की हत्या में भी रामबाबू शामिल था. पूर्वी चंपारण के मधुबन में वर्ष 2005 में हुए नक्सली घटना में भी इसकी संलिप्तता रही है. बता दें कि नक्सल प्रभावित लौकरिया थाना के जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पटना एसटीएफ की टीम ने चार नक्सलियों को मार गिराया था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details