दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देहरादून में हुआ भीषण सड़क हादसा, नागालैंड के दो छात्रों की मौत - नागालैंड की युवकों की मौत

उत्तराखंड के देहरादून जिले में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों युवक डॉल्फिन कॉलेज से बीटेक कर रहे थे, जो नागालैंड के रहने वाले थे.

road accident in dehradun
नागालैंड के दो छात्रों की मौत

By

Published : May 20, 2022, 10:52 PM IST

देहरादून:प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार का शिकार हो गए. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. दोनों डॉल्फिन कॉलेज में बीटेक कर रहे थे. पुलिस ने पंचनाम भरकर दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, ये सड़क हादसा मांडुवाला में हुआ. दोनों सुद्धोवाला में किराए के मकान में रहते थे. शुक्रवार को दोनों युवक अपनी केटीएम बाइक से सुद्धोवाला से मांडुवाला की ओर जा रहे थे. उसी दौरान इनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गई, जिसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-कोर्ट ने बेटी के कलंक से पिता को किया बरी, प्रेमी को बचाने के लिए लड़की ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को 108 सेवा की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों का नाम विटोल और एस्टो था. दोनों की उम्र 22 साल थी और दोनों नागालैंड के रहने वाले थे.

प्रेमनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक लोगों ने बताया कि बाइक सवारों काफी तेज रफ्तार में थे. तभी मोड पर उनकी बाइक दीवार से टकरा गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी वजह से उनकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details