इंदौर : एमबीबीएस की परीक्षा के दौरान नकल करते दो छात्र पकड़े गए. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने यह कार्रवाई की है. जहां एक छात्र के पास मोबाइल मिला, जिस पर कॉल चालू था, जिसे सुनने के लिए छात्र ने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था, (copying through bluetooth in Indore) जबकि दूसरे छात्र ने सिम लगे डिवाइस को बनियान में छिपाया और तार को बनियान के साथ ही सिल लिया था. दोनों मेडिकल छात्रों के खिलाफ नकल का प्रकरण बनाया गया है. नकल समिति तय करेगी इन पर क्या कार्रवाई की जाए.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तहत आने वाले शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है. यह परीक्षाएं एटीकेटी (सब्जेक्ट बैक लगने पर) और अन्य छात्रों के लिए कराई जा रही थीं.
देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के डी बैच के छात्रों की एमबीबीएस की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान फ्लाइंग स्कॉट को कुछ छात्र संदिग्ध स्थिति में नजर आए. टीम ने जांच की तो पता चला कि छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल कर रहे हैं. नकल करने वाले छात्र ने सर्जरी कराकर अपने कानों में ब्लूटूथ डिवाइस लगवा रखी थी.उसकी चिप अपनी बनियान के साथ ही सिल ली थी. दोनों इसी के जरिए नकल कर रहे थे. (Indore DAVV student copy in examination )