दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सर्जरी से कान में फिट कराया ब्लूटूथ, MBBS परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 2 मुन्नाभाई

मध्य प्रदेश के इंदौर में एमबीबीएस की परीक्षा में अजीब मामला सामने आया है. नकल करने के लिए जो शातिर तरीका अपनाया गया है, वह किसी को भी हैरान कर देगा. जानिए क्या है पूरा मामला.

MBBS
सर्जरी से कान में फिट कराया ब्लूटूथ

By

Published : Feb 22, 2022, 7:57 PM IST

इंदौर : एमबीबीएस की परीक्षा के दौरान नकल करते दो छात्र पकड़े गए. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने यह कार्रवाई की है. जहां एक छात्र के पास मोबाइल मिला, जिस पर कॉल चालू था, जिसे सुनने के लिए छात्र ने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था, (copying through bluetooth in Indore) जबकि दूसरे छात्र ने सिम लगे डिवाइस को बनियान में छिपाया और तार को बनियान के साथ ही सिल लिया था. दोनों मेडिकल छात्रों के खिलाफ नकल का प्रकरण बनाया गया है. नकल समिति तय करेगी इन पर क्या कार्रवाई की जाए.

डीन और रजिस्ट्रार ने ये दी जानकारी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तहत आने वाले शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है. यह परीक्षाएं एटीकेटी (सब्जेक्ट बैक लगने पर) और अन्य छात्रों के लिए कराई जा रही थीं.

देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के डी बैच के छात्रों की एमबीबीएस की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान फ्लाइंग स्कॉट को कुछ छात्र संदिग्ध स्थिति में नजर आए. टीम ने जांच की तो पता चला कि छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल कर रहे हैं. नकल करने वाले छात्र ने सर्जरी कराकर अपने कानों में ब्लूटूथ डिवाइस लगवा रखी थी.उसकी चिप अपनी बनियान के साथ ही सिल ली थी. दोनों इसी के जरिए नकल कर रहे थे. (Indore DAVV student copy in examination )

डॉ.अनिल शर्मा के अनुसार नकल तकनीकी उपयोग किए जाने के बाद पूरे मामले का प्रकरण तैयार किया जा रहा है. जांच की जा रही है. वर्तमान में 2 छात्रों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. मामले में यह भी जांच की जा रही है कि छात्र द्वारा यह डिवाइस अपने कानों में किस तरह से सर्जरी कराकर लगाया गया था. अब नकल प्रकरण सामने आने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल परीक्षा में सख्ती बढ़ा दी गई है.

पढ़ें- दीपक की जगह मुर्तजा दे रहा था पेपर, ऐसे गिरफ्तार हुआ मुन्ना भाई

पढ़ें-दिल्ली कोर्ट भर्ती परीक्षा में नकल का खेल, 18 वां आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-रीट पेपर लीक केस 2021: अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाला ग्राम सेवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details