भावनगर/राजकोट : चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आने के बाद भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं चिंता की बात ये है कि गुजरात में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उसमें से एक चीन से जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया से लौटा है (covid positive in gujarat).
भावनगर में चीन से आए एक 34 वर्षीय व्यक्ति का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि ओमीक्रॉन बीएफ7 के सत्यापन के लिए सैंपल गांधीनगर जांच के लिए भेजा गया है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिन्हा ने बताया कि बीएफ.7 के बाद चीन से आए लोगों की रिपोर्ट तेजी से पॉजिटिव आई है. हाल में जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं उसका सैंपल भेजा गया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि कि उसे बीएफ .7 है या नहीं. प्रशासन का कहना है कि भावनगर में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है.