दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में दो और लोग ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए - महाराष्ट्र में कोरोना वायरस

महाराष्ट्र में दो और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.

etv bharat
ओमीक्रोन

By

Published : Dec 6, 2021, 8:21 PM IST

मुंबई : देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेजी से पैर पसारने लगा है. इस बीच महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित दो और मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका लौटकर आया एक 37 वर्षीय और उसके 36 वर्षीय अमेरिकी रिटर्न मित्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर10 हो गई है.

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वेरिएंट के सात मामलों की पुष्टि हुई थी. ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों में एक शख्स पुणे से थे, जबकि बाकी छह केस पिंपरी-चिंचवाड़ से सामने आए थे.

इनमें से तीन लोग नाइजीरिया से भारत लौटे थे, जबकि तीन उनके करीबी हैं, जिनके रिपोर्ट्स पॉजिटिव आए हैं और नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

पढ़ें -राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 10 हुई, विदेश से लौटे दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि महाराष्ट्र में जो पहला शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हुआ था वह भी दक्षिण अफ्रीका से ही लौटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details