दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ISSF शूटिंग वर्ल्‍ड कप चैंपियनशिप में भारत ने 2 और पदक जीते, मेडल्स की संख्या 4 पर पहुंची - Two more medals for India

भोपाल में आयोजित ISSF शूटिंग वर्ल्‍ड कप चैंपियनशिप में भारत ने 2 और मेडल हासिल किए हैं. नर्मदा नितिन ने 10 मीटर एयर राइफल की मिक्स टीम स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना साधा. वहीं, वरुण तोमर और रिदम सांगवान की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया.

ISSF Shooting World Cup
वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Mar 23, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 6:56 PM IST

भोपाल। वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय शूटर्स ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. भोपाल के नाथूखेड़ा में चल रही इस प्रतियोगिता में भारत ने एक रजत और कांस्य पदक जीत लिया जबकि चीन ने दो और स्वर्ण अपने नाम किए. इंडियन टीम के स्टार रुद्राक्ष पाटिल और आर. नर्मदा नितिन ने 10 मीटर एयर राइफल की मिक्स टीम स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना साधा. एक अन्य इवेंट में वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने सिल्वर मेडल जीता. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम प्रतियोगिता में रुद्राक्ष और नर्मदा की भारतीय जोड़ी ने 632 का स्कोर किया और तीसरे पायदान पर रही. चीन के झांग कियोनग्यू और यू हॉनन चौथे स्थान पर रहे.

भारतीय जोड़ी ने 628.1 अंक हासिल किए:स्टार शूटर रुद्राक्ष का कहना है, 'भले ही हम स्वर्ण नहीं जीत पाए लेकिन खेल में प्रेरणा की कमी नहीं है. आगे चलकर पूरी कोशिश यही रहेगी कि गोल्ड हासिल कर पाऊं.' मिक्स्ड टीम एयर राइफल में भारत और चीन की दो टीमों ने एंट्री की थी. हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की दूसरी चीनी टीम ने हंगरी के इस्तवान पेनी और डेन्स एज़्टर को फाइनल में 16-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. हृदय हजारिका और तिलोटोमा सेन की दूसरी भारतीय जोड़ी ने 628.1 अंक हासिल कर नौवां स्थान हासिल किया.

वरुण का दूसरा मेडल:वरुण तोमर और रिदम सांगवान की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया. इन दोनों ने चीन के कियान वेई और लियू जिनयाओ को हराया. पहले दिन व्यक्तिगत एयर पिस्टल में कांस्य जीतने के बाद वरुण का यह टूर्नामेंट में दूसरा पदक है. पहले क्वॉलिफिकेशन में कियान और लिउ ने 586 के स्कोर के साथ नौ टीमों में शीर्ष स्थान हासिल किया था. वरुण और रिदम 581 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

पदक तालिका Gold Silver Bronze Total
CHN 3 2 5
IND 1 1 2 4

शुक्रवार को 2 मैच:भारत पदकों की दौड़ में एक स्वर्ण, एक रजत और 2 कांस्य के साथ कुल 4 मेडल अपने नाम कर चुका है. चीन तीन स्वर्ण और 2 कांस्य पदक समेत 5 मेडल के साथ शीर्ष पर है. प्रतियोगिता में शुक्रवार को 2 फाइनल मैच होंगे. 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल सुबह 11.15 बजे शुरू होगा जबकि 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल दोपहर 1.30 बजे से होगा.

Last Updated : Mar 23, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details