भोपाल। वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय शूटर्स ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. भोपाल के नाथूखेड़ा में चल रही इस प्रतियोगिता में भारत ने एक रजत और कांस्य पदक जीत लिया जबकि चीन ने दो और स्वर्ण अपने नाम किए. इंडियन टीम के स्टार रुद्राक्ष पाटिल और आर. नर्मदा नितिन ने 10 मीटर एयर राइफल की मिक्स टीम स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना साधा. एक अन्य इवेंट में वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने सिल्वर मेडल जीता. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम प्रतियोगिता में रुद्राक्ष और नर्मदा की भारतीय जोड़ी ने 632 का स्कोर किया और तीसरे पायदान पर रही. चीन के झांग कियोनग्यू और यू हॉनन चौथे स्थान पर रहे.
भारतीय जोड़ी ने 628.1 अंक हासिल किए:स्टार शूटर रुद्राक्ष का कहना है, 'भले ही हम स्वर्ण नहीं जीत पाए लेकिन खेल में प्रेरणा की कमी नहीं है. आगे चलकर पूरी कोशिश यही रहेगी कि गोल्ड हासिल कर पाऊं.' मिक्स्ड टीम एयर राइफल में भारत और चीन की दो टीमों ने एंट्री की थी. हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की दूसरी चीनी टीम ने हंगरी के इस्तवान पेनी और डेन्स एज़्टर को फाइनल में 16-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. हृदय हजारिका और तिलोटोमा सेन की दूसरी भारतीय जोड़ी ने 628.1 अंक हासिल कर नौवां स्थान हासिल किया.