नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister for EnvironmentBhupender Yadav) ने बुधवार को कहा कि दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में जगह मिली है. यादव ने ट्वीट किया, 'गर्व का क्षण! दो और भारतीय समुद्र तटों ने 'ब्लू बीच' की सूची में जगह बनायी है. मिनिकॉय, थुंडी बीच और कदमत बीच - दोनों लक्षद्वीप में - ने 'ब्लू बीच' की प्रतिष्ठित सूची में जगह बनायी है, जो दुनिया में सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची है.'
इससे भारत में 'ब्लू बीच' की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक सतत वातावरण के निर्माण की दिशा में भारत की अथक यात्रा का हिस्सा है.'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'यह बेहद शानदार उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिए विशेष रूप से लक्षद्वीप के लोगों को बधाई. भारत की तटरेखा उल्लेखनीय है और तटीय स्वच्छता को आगे बढ़ाने के लिए हमारे लोगों में बहुत जुनून भी है.'
पीएम मोदी ने यह टिप्पणी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट पर की. भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की कि दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में जगह मिली है.
ये भी पढ़ें -समुद्र पर तैरता पुल,...तो उठाइए लहरों पर चलने का आनंद