सूरत: सूरत नगर निगम में विपक्ष के रूप में उभरकर आम आदमी पार्टी को गुजरात में पैर जमाने का बड़ा मौका मिल गया था. अपनी जीत से ताकत हासिल करते हुए, पार्टी ने गुजरात विधान सभा में भी प्रवेश किया. हालांकि अब जिस तरह से उसके पार्षद साथ छोड़ रहे हैं यह 'आप' के लिए ठीक नहीं है. 'आप' के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा में शामिल होने वाले दो कॉर्पोरेटर कनु गेडिया और राजू मोरडिया (अल्पेश पटेल) को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.
दरअसल कनु गेडिया और राजू मोरडिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के 10 कॉर्पोरेटर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. फिर 'आप' के खिलाफ उनके ही कॉर्पोरेटर का विध्वंस अभियान देखा जा सकता है. साथ ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि 'आप' की सूरत नगर निगम की स्थिति भी खतरे में है.
आम आदमी पार्टी के कॉर्पोरेटर अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कॉर्पोरेटर पार्टी के खिलाफ विध्वंस अभियान चला रहे हैं और इस ऑपरेशन के तहत पिछले छह दिनों में छह कॉर्पोरेटर पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. चार कॉर्पोरेटर के बाद आज भाजपा कार्यालय में आम आदमी पार्टी के दो और पार्षद भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा से जुड़े कॉर्पोरेटर कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में करीब 10 और कॉर्पोरेटर आप से इस्तीफा देंगे या भाजपा में शामिल होंगे.
'आप' ने लगाया आरोप :आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. साल 2021 में सूरत नगर निगम में आम आदमी पार्टी से 27 कॉर्पोरेटर चुने गए थे. गुजरात में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब तक 27 में से 12 कॉर्पोरेटर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने उसके कॉर्पोरेटर को 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक का ऑफर दिया है. जिसके चलते वह आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
बीजेपी में शामिल हुए कॉर्पोरेटर कनु गेडिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले दो महीने से आम आदमी पार्टी के पार्षद 'आप' के खिलाफ ऑपरेशन डिमोलिशन का काम कर रहे हैं. जिसके तहत छह कॉर्पोरेटर पहले बीजेपी में शामिल हुए थे और आज वे और राजू मोरडिया भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऑपरेशन डिमोलिशन के तहत आने वाले दिनों में 10 और कॉर्पोरेटर भाजपा में शामिल हो सकते हैं या इस्तीफा दे सकते हैं.