दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रूज रेव पार्टी मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी - आर्यन खान

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

क्रूज रेव पार्टी मामला
क्रूज रेव पार्टी मामला

By

Published : Oct 5, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 12:29 PM IST

मुंबई/नई दिल्ली : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के तट से एक क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एनसीबी ने गोवा जा रहे 'कॉर्डेलिया क्रूज' के पोत पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को गिरफ्तार किया था.

एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों से जुड़े मादक तस्करों की तलाश शुरू की थी. क्रूज पोत से पकड़े गए लोगों सहित कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए एनसीबी के कार्यालय भी लाया गया था. नाम एवं पहचान उजागर किए बिना अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दो और लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही क्रूज पोत मादक पदार्थ मामले में अब तक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें :NCB की कस्टडी में आर्यन खान, नहीं खाया घर का खाना

एनसीबी ने सोमवार को अदालत में दावा किया था कि आर्यन खान और दो अन्य आरोपियों की व्हाट्सएप चैट में चौंकाने वाली और दोष साबित करने वाली सामग्री मिली है, जो अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी को भी दर्शाती है. उन्होंने कहा था कि आरोपी आर्यन खान, व्हाट्सएप चैट में, खरीद (नशीले पदार्थो की) के लिए किए जाने वाले भुगतान के तरीकों पर चर्चा कर रहा है. कई कोड नामों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी आरोपियों का एक-दूसरे से आमना-सामना कराना होगा. अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की जांच की जरूरत है.

क्रूज रेव पार्टी मामला

बता दें कि आर्यन खान (23) और अन्य आठ आरोपियों को गुरुवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है. आर्यन खान के वकील ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल के पास से मादक पदार्थ बरामद नहीं हुए हैं. वहीं, ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे के साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों में एक इश्मीत चड्ढा भी है. एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, इश्मीत का राजौरी गार्डन निवासी है.

बताया जा रहा है कि आर्यन खान के साथ गिरफ्तार आरोपी दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं. इनमें से एक आरोपी वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी यमुनापार के सूरजमल निवासी है. जबकि, दो आरोपी गुरग्राम और एक ग्रेटर नोएडा के रहने वाला है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details