मुंबई : पुलिस की मुस्तैदी से एक बच्ची का किडनैपर पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने किडनैपर को ट्रेस करने के लिए आठ टीमें बनाईं थीं. बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि मो. हनीफ नाम के एक व्यक्ति ने दो महीने की बच्ची को उस समय उठा लिया, जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी. उसे सेंट जेवियर स्कूल मुंबई के पास वाली सड़क से किडनैप किया गया था. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.