धार : मध्य प्रदेश में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने दो साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. लोग साधुओं को पीटते हुए थाने ले गए. मारपीट का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल, कार सवार साधु रतलाम से इंदौर जाते समय रास्ता भटक गए थे. वे रास्ता पुछने के लिए रुके और मौके पर मौजूद बच्चों से रास्ता पुछने लगे. इस दौरान किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी. इसके बाद लोगों ने साधुओं की कार को घेर लिया. बताया जा रहा है कि घटना पीथमपुर सेक्टर 1 के धन्नड गांव की है.
रतलाम से इंदौर जा रहे थे साधु
जानकारी के अनुसार दोनों साधु कार में रतलाम से पीथमपुर होते हुए इंदौर जा रहे थे. पावर हाउस चौराहे पर वे रास्ता भूल गए. वे बच्चों से पता पूछने लगे. बच्चे साधुओं को देखकर डर गए और भागने लगे. बच्चों को भागते देख आसपास के लोग जुट गए. किसी ने बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी. इसके बाद भीड़ उनकी पिटाई करने लगी. बताया जा रहा है कि एक साधु मध्य प्रदेश का है और दूसरा साधु राजस्थान का है.