अहमदाबाद: पिछले 20 दिनों में दाहोद जिले के धानपुर तालुका से महिलाओं पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले धानपुर के खजूरी गांव में अपने प्रेमी के साथ भाग गई 23 वर्षीय महिला को तालिबानी सजा सुनाई गई थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था.
फिर शनिवार को एक और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें धानपुर के भुवेरो गांव में 2 नाबालिगों को फोन पर बात करने पर सार्वजनिक रूप से पीटा गया. ऐसे में तालुका में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग 2 नाबालिगों के आसपास खड़े हैं और उनका मोबाइल कहां से आया? किसको किसको नंबर दिया गया है? सहित सवाल पूछे जा रहे हैं. कुछ देर सवाल पूछने के बाद एक शख्स सगीरा के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. जबकि एक अन्य युवक सगीरा को जमीन पर पटक कर और लात मारता दिख रहा है.
पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया