कोटा : ब्वायफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भागी दो नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने पकड़ा (Two minor girls apprehended by rpf है. ये दोनों लड़कियां बिहार से हरियाणा जाने वाली थीं, लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गईं और हरियाणा के बदले राजस्थान पहुंच (minors apprehended reached Kota by mistake) गईं. कोटा में दोनों लड़कियों को यहां-वहां भटकते देख आरपीएफ के जवान उन्हें अपने साथ ले गए. उनसे प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि वे अपने पुरुष मित्र से मिलने निकली थी, लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गईं. उन्हें अस्थायी रूप से शेल्टर कोटा में रखा गया है.
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि आरपीएफ के सीआई बच्चन देव को ये दोनों लड़कियां ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थीं. दोनों से परिजनों के बारे में पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. ऐसे में आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड लाइन की आउटरीच फील्ड वर्कर रेखा शाक्य रेलवे स्टेशन पहुंच गईं. दोनों बालिकाएं बिहार के जहानाबाद की रहने वालीं हैं. लड़कियों के पास 12 हजार रुपये कैश और सोने की बालियां मिली हैं.