दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्वायफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भागी दो नाबालिग को आरपीएफ ने पकड़ा, CWC ने दिया आश्रय - Two Minor girls Apprehended by Kota Police

राजस्थान में आरपीएफ ने ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से दो नाबालिग बालिकाओं को पकड़ा (Two Minor girls Apprehended by Kota Police) है. बिहार के जहानाबाद निवासी दोनों बालिकाओं को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने शेल्टर होम में आश्रय दिलाया है.

राजस्थान
राजस्थान

By

Published : Feb 2, 2022, 4:26 PM IST

कोटा : ब्वायफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भागी दो नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने पकड़ा (Two minor girls apprehended by rpf है. ये दोनों लड़कियां बिहार से हरियाणा जाने वाली थीं, लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गईं और हरियाणा के बदले राजस्थान पहुंच (minors apprehended reached Kota by mistake) गईं. कोटा में दोनों लड़कियों को यहां-वहां भटकते देख आरपीएफ के जवान उन्हें अपने साथ ले गए. उनसे प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि वे अपने पुरुष मित्र से मिलने निकली थी, लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गईं. उन्हें अस्थायी रूप से शेल्टर कोटा में रखा गया है.

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि आरपीएफ के सीआई बच्चन देव को ये दोनों लड़कियां ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थीं. दोनों से परिजनों के बारे में पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. ऐसे में आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड लाइन की आउटरीच फील्ड वर्कर रेखा शाक्य रेलवे स्टेशन पहुंच गईं. दोनों बालिकाएं बिहार के जहानाबाद की रहने वालीं हैं. लड़कियों के पास 12 हजार रुपये कैश और सोने की बालियां मिली हैं.

पढ़ें :UP Assembly Election 2022: जमीन बेचकर लिया टिकट कटा, दावेदार ने की शिकायत

दरअसल, दोनों लड़कियों में से एक की बहन पानीपत में रहती थी, जहां कुछ दिनों पहले वे गई थीं. वहीं पर दो लड़कों से इनका अफेयर शुरू हो गया. वहां से वे वापस जहानाबाद चली गईं और तब भी उन लड़कों से बातचीत जारी थी. अब बातें इतनी होने लगीं कि दोनों लड़कियां पानीपत में रहने वाले अपने-अपने ब्वायफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भाग गईं. उनके घरवालों को अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, इनमें से एक बालिका की सगाई हो चुकी है और उसकी शादी भी कुछ दिनों बाद घरवाले करने वाले थे. लड़कियों की उम्र 15 से 16 साल के आसपास है. ऐसे में उन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर होम में आश्रय दिया गया है. साथ ही इनके परिजनों (Two Minor girls Apprehended by Kota Police) को भी पुलिस के जरिए सूचना भेजी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details