गांधीनगर : गुजरात में इन दिनों अपराध और दुष्कर्म की घटना बढ़ती ही जा रही है. राजकोट से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 13 साल की नाबालिग से 12 साल के दो किशोर पर दुष्कर्म का आरोप है.
आरोप है कि दो 12 साल के बच्चों ने अपने ही अपार्टमेंट में रहने वाली 13 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. मामले की जांच राजकोट महिला पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों किशोरों ने नाबालिग को अपार्टमेंट की छत पर खेलने के लिए बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.