जम्मू:जम्मू कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बालाकोट में सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने संदिग्ध पाए जाने पर दो आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं, राजौरी के डांगरी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों के अनुसार राजौरी हमले में एक और घायल की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुंछ के बालाकोट सेक्टर में रात भर चले अभियान में दो आतंकवादी मारे गए. लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने शनिवार शाम को बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध गतिविधि देखी जिसके बाद फायरिंग की. इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान आतंकवादियों से सामना हुआ. सुरक्षा बलों की कार्रवाई दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए.
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, 'अब तक की तलाशी में हथियारों, मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध के सामानों के साथ दो शव बरामद किए गए हैं. सेना ने अब तक दो एके-47 राइफल के साथ दो मैगजीन, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 24 राउंड पिस्टल, 30 राउंड एके-47, नाइट विजन गॉगल्स, खंजर, सर्दियों के कपड़े, रबर के दस्ताने और खाने-पीने की चीजें प्राप्त हुई हैं, जो लंबी अवधि के लिए पर्याप्त हैं.'
सेना ने यह भी कहा कि '29 दिसंबर, 2022 को कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी पर तैनात सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पास देखा था. सैनिकों द्वारा प्रभावी गोलाबारी से ललकारे जाने पर आतंकवादी जंगलों में भाग निकले.' उन्होंने कहा, '30 दिसंबर, 2022 को क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने के बाद जंगी-भंडार वाले बैग और कई अन्य सामान की बरामदगी हुई.'