नई दिल्ली/गाजियाबाद:कमरे में बंद है दो युवक, अर्धनग्न शरीर, प्राइवेट अंगों पर कांच की बोतल से हो रहा हमला, गर्दन पर पैर से लगातार वार. यह खौफनाक तस्वीर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके की बताई जा रही है. जहां कुछ दबंग, दो युवकों को कमरे में बंद कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. आरोप है कि युवकों ने दुकान से बैटरी चुराई है.
दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर सामने आई है. जहां एक छोटे से कमरे में बंद दो अर्धनग्न शरीर युवक कुछ दबंगों की बर्बरता का शिकार हो रहे हैं. तस्वीर इतनी घिनौनी है कि उसे पूरा देख पाना भी मुश्किल है. तस्वीर में दिख रहे दबंग दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. पहले बेल्ट से मारते और फिर उनसे गाली-गलौच कर रहे हैं. थोड़ी देर दबंग दोनों युवकों के गले पर पैल से एक के बाद एक कई हमले करता है. इसी बीच दोनों युवक लगातार रहम की भीख मांगते हैं, लेकिन तब भी दबंगों का दिल नहीं भरता, तो वह उन युवकों के प्राइवेट अंगों पर कांच की बोतल से हमला करता है.