नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में एक फ्लाईओवर के पास तृणमूल कांग्रेस विधायक विवेक गुप्ता (Trinamool Congress MLA Vivek Gupta) की पत्नी का बैग चोरी करने के आरोप में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को पकड़ लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास गुप्ता की पत्नी की कार से करीब दो लाख रुपये नकद, एक सोने का सिक्का और उनके दस्तावेज चोरी हो गए थे. पश्चिम बंगाल के जोरासांको विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली की लोधी कॉलोनी के एक होटल में ठहरे हुए हैं.