दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में टीएमसी विधायक की पत्नी का बैग चुराने के आरोप में 'ठक ठक' गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये - तृणमूल कांग्रेस विधायक विवेक गुप्ता

पुलिस ने दक्षिण दिल्ली में एक फ्लाईओवर के पास तृणमूल कांग्रेस विधायक विवेक गुप्ता (Trinamool Congress MLA Vivek Gupta) की पत्नी का बैग चोरी करने के आरोप में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है.

दो सदस्य पकड़े गये
दो सदस्य पकड़े गये

By

Published : Jul 25, 2021, 4:35 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में एक फ्लाईओवर के पास तृणमूल कांग्रेस विधायक विवेक गुप्ता (Trinamool Congress MLA Vivek Gupta) की पत्नी का बैग चोरी करने के आरोप में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को पकड़ लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास गुप्ता की पत्नी की कार से करीब दो लाख रुपये नकद, एक सोने का सिक्का और उनके दस्तावेज चोरी हो गए थे. पश्चिम बंगाल के जोरासांको विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली की लोधी कॉलोनी के एक होटल में ठहरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें -दिल्ली में टीएमसी विधायक की पत्नी का बैग ले उड़े शातिर बदमाश

पुलिस ने छानबीन कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान राहुल (24) और 12 वर्षीय एक लड़के के रूप में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details