दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो माओवादियों ने किया तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसपर्मण

तेलंगाना के भद्रादि कोठगुडेम जिले में दो माओवादियों ने बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

Police
Police

By

Published : Jul 8, 2021, 5:21 PM IST

हैदराबाद :भाकपा (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के एक सदस्य तथा संगठन की एक महिला सदस्य ने भद्रादि कोठगुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के सामने आत्मसमर्पण किया. दोनों छत्तीसगढ़ के जेगुरगोंडा में सक्रिय थे. दत्त ने भद्रादि कोठगुडेम में संवाददाताओं से कहा कि दोनों को माओवादी नेतृत्व द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के चलते अपनी जान का डर सता रहा था. दरअसल माओवादी नेतृत्व को सदस्यों का संगठन छोड़कर जाना रास नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि कई माओवादी पार्टी सदस्यों ने पार्टी छोड़ दी है तथा कई और छोड़ने को इच्छुक हैं लेकिन माओवादी नेता उन्हें धमका रहे हैं और उन्हें बेहतर सामाजिक जीवन जीने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने पर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

उन्होंने कहा कि माओवादी पार्टी नेतृत्व गरीब आदिवासी सदस्यों पर ज्यादतियां कर रहा है और उनकी आजादी का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने और माओवादियों से सरकार के सामने आत्मसमर्पण करने एवं मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details