कोरापुट (ओडिशा) : ओडिशा के कोरापुट जिले में विद्रोहियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए (two Maoists killed). पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कोरापुट जिले के बैपरिगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर 10 व 11 नवंबर की दरम्यानी रात को मुठभेड़ हुई. पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश पंडित ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें कुछ प्रतिबंधित सामग्री के साथ दो अज्ञात माओवादियों के शव मिले हैं.' उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में कईं अन्य माओवादी घायल हो सकते हैं.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब विशिष्ट विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला पुलिस के कर्मियों वाले सुरक्षा बल मालीपदार, अटलगुडा और बादिलपहाड़ के वन क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चला रहे थे.