उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे (udhampur road accidents) हुए, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों समेत छह लोगों की मौत (six died in udhampur jk accident) हो गई. पहली दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल रोड-डिवाइडर से टकरा (motorcycle collided with the road-divider) गई, जिससे बाइक पर सवाह दंपति और उनकी बेटी की मौत (six died in udhampur road accident) हो गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी और उनकी बेटी मोटरसाइकिल पर सवार थे. उनके मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त उधमपुर राजमार्ग पर गरनी क्षेत्र में हुई है. तीनों को जिला अस्पताल उधमपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक डॉक्टर ने कहा कि अत्यधिक खून बह जाने के कारण तीनों की मौत हो गई है. मृतक रियासी जिले के अर्नास इलाके के स्थानीय थे. उनकी पहचान शांति देवी, उनके पति सलीम और उनकी बेटी रिंकू के रूप में हुई है.