दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस में शामिल हुए दो लिंगायत नेता, भाजपा में बेचैनी, कर सकती है लिंगायत सीएम बनाने की घोषणा - BJP decision to test Lingayat CM weapon

भाजपा के वीरशैव लिंगायत समुदाय के नेताओं की एक बैठक केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा के आवास पर हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, वरिष्ठ नेता वी. सोमन्ना, बागी नेता बासनगौड़ा पाटिल यतनाल, बीसी पाटिल, अरविंद बेलाड, शंकर पाटिल मुनेनकोप्पा सहित 23 नेताओं ने हिस्सा लिया.

Karnataka Assembly Election 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 20, 2023, 12:03 PM IST

बेंगलुरु:भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में वीरशैव लिंगायत नेताओं की एक बैठक ने कांग्रेस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने लिंगायत समुदाय के नेता को सीएम के रूप में प्रस्तावित किया है. इसे कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है. मालूम हो कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं की एक बैठक हुई थी जिसमें लिंगायत समुदाय के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई थी.

केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा के आवास पर बीजेपी के वीरशैव लिंगायत समुदाय के नेताओं की बैठक हुई. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, वरिष्ठ नेता वी. सोमन्ना, बागी नेता बासनगौड़ा पाटिल यतनाल, बीसी पाटिल, अरविंद बेलाड, शंकर पाटिल मुनेनकोप्पा सहित 23 नेताओं ने भाजपा के राज्य प्रभारी अरुण सिंह और राज्य के संगठन महासचिव राजेश की उपस्थिति में बैठक में भाग लिया. भाजपा के दो बड़े नेता जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी के पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद हुई इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस के लिंगायत कार्ड के बरअक्स रणनीति तैयार करने पर बातचीत हुई. बैठक में इस बात को प्रचार में शामिल करने पर जोर दिया गया कि भाजपा के फिर से सत्ता में आने के बाद दोबारा लिंगायत समाज के नेता को ही सीएम बनाया जायेगा. साथ ही कांग्रेस को ऐसा करने की चुनौती भी देने का फैसला लिया गया है. लिंगायत नेता इस मामले में गुरुवार को आलाकमान के नेताओं से बात करने का फैसला लिया है. हाईकमान की सहमति मिलने के बाद भाजपा इस रणनीति पर आगे बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एमपी रेणुकाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन मजबूत है. हमारे पास कार्यकर्ताओं की फौज है. उन्होंने कहा कि सावदी को डिप्टी सीएम बनाने के बाद लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू किया. हालांकि, जगदीश शेट्टार पर किसी भी तरह का हमला करने से बचते हुए उन्होंने कहा कि शेट्टार वरिष्ठ नेता है. वह विपक्ष में हमारे नेता भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेरी निजी राय है कि वीरशैव लिंगायत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: कर्नाटक के करोड़पति प्रत्याशी, कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया कृष्णा के पास ₹1,156 करोड़ की संपत्ति
लिंगायत समुदाय के जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस लगातार भाजपा पर लिंगायत विरोधी होने का आरोप लगा रही है. दूसरी ओर भाजपा ने वीरशैव लिंगायत वोट को बिखरने से रोकने के लिए हर तरह से प्रयास और प्लानिंग करती नजर आ रही है.

समुदाय वार बीजेपी के उम्मीदवारों की स्थिति : लिंगायत समुदाय - 67, ओक्कालिगा - 42, एससी - 37, एसटी-17, ब्राह्मण -13, एडिगा बिलाव -8, कुरुब -7, रेड्डी - 7, बंता- 6, मराठा -3, गनिगा - 2, नायडू -2, राजपूत -2, यादव-2, बलीज -1, जैन-1, कोडव-1, कोली कबालीगा -1, कोमाट पंटा -1, मोगवीर - 1, तिगला -1.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : भाजपा ने शेष दो सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए, ईश्वरप्पा के बेटे को टिकट नहीं मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details