दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Same Sex Marriage In Rohtas: दो सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, परवान चढ़ी मोहब्बत.. कर ली शादी.. - Patna News

बिहार के रोहतास में दो लड़की ने शादी रचा ली. इसके बाद दोनों थाने पहुंच गई. पुलिस ने पूछताछ में पाया कि एक नाबालिग है जिसके बाद दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया. इस दौरान दोनों लड़की ने कहा कि बालिग होने पर वह एक साथ ही रहेंगी. पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas Etv Bharat
Rohtas Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 3:26 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है. एक बालिग और एक नाबालिग लड़की ने एक दूसरे से शादी रचा ली. दोनों की शादी चर्चा का विषय बन गया. दोनों शादी करने के बाद पुलिस थाने पहुंच गई और अपनी सुरक्षा की मांग की. मामला जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का है. दोनों सहेलियों ने घर से भागकर आपस में शादी कर ली. जब लड़कियों ने अपनी शादी की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस भी हैरान रह गई.

यह भी पढ़ेंःBihar News: बक्सर में आर्केस्ट्रा की दो नर्तकियों ने की समलैंगिक शादी, डुमरेजनी मंदिर में लिए सात फेरे

बीए में पढ़ती है छात्राः सूर्यपुरा इलाके के अलीगंज की रहने वाली एक छात्रा बीए पार्ट 2 तो दूसरी साल 2023 में मैट्रिक पास की है. दोनों में काफी समय से रिश्ते थे. इसी बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ ट्यूशन पढ़ने जाती थी, एक साथ सोना और एक साथ खाना भी होता था. दोनों को साथ रहना काफी पसंद है. दोनों सहेलियों का घर आमने-सामने होने के कारण एक-दूसरे के यहां आना जाना होता था.

मंदिर में रचाई शादीः पुलिस के मुताबिक थाने पहुंची लड़कियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को चाहती हैं. दोनों ने भलुनी भवानी धाम जाकर सात फेरे लिए सिंदूर लगाया. कसमे वादे खाकर एक दूसरे से शादी भी रचा ली. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि अब वह दोनों साथ रहेंगी. अगर उनकी शादी का परिजन विरोध करते हैं तो वे यहां से कहीं बाहर चली जाएंगी और साथ रहेंगी.

एक लड़की निकली नाबालिगः सूर्यपुरा थाना ने थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों में से एक अभी नाबालिग है. ऐसे में यह शादी जायज नहीं है. दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान दोनों लड़कियों ने पुलिस से कहा कि जब वह बालिग हो जाएंगी तो एक-दूसरे के साथ रहेंगी. फिलहाल आपस में दो सहेलियों की शादी की चर्चा लोगों की जुबान पर है.

"दोनों लड़कियों की शादी कहीं से भी जायज नहीं है. दोनों के परिजनों को थाने में बुलाकर मामले की जानकारी दी गई. परिजनों ने आश्वस्त किया कि लड़कियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी."-प्रिया कुमारी, थानाध्यक्ष, सूर्यपुरा थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details