दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के वारपोरा में एसओजी, सेना और एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से तलाशी के दौरान अधिकारियों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

jammu and kashmir
बारामूला

By

Published : Jun 1, 2023, 12:27 PM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के बारामूला के वारपोरा में आज सुबह एसओजी, सेना और एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र में दो संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने आतंकियों के दो साथियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सोहेल गुलजार और वसीम अहमद के रूप में हुई है और उन पर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का आरोप है. उन्होंने कहा दोनों आतंकियों की उनकी तलाशी लेने पर टीम ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें दो पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन और 15 जिंदा राउंड शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी हैं. इस बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी दोनों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले अप्रैल में बारामूला में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समूह का भंडाफोड़ किया था. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी. इस प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी पहचान फारून अहमद और साइमा बशीर के रूप में की थी.

ये भी पढ़ें-

SIA Raids in Kashmir: दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में SIA की छापेमारी

Jammu And Kashmir News : आतंकी साजिश मामले में जम्मू में SIA की छापेमारी

एसआईए की कई जगहों पर छापेमारी
राज्य जांच एजेंसी (SIA) कश्मीर ने दक्षिण कश्मीर में 9 स्थानों पर छापेमारी की है. एसआईए के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा जिलों में छापेमार कार्रवाई की है. एसआईए के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अल्पसंख्यक हत्या के मामले में यह तलाशी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details