इंफाल : मणिपुर पुलिस ने पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम और कार्यकर्ता इरेंद्रो लिचोमबाम के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन दोनों ने राज्य के भाजपा प्रमुख एस तिकेंद्र सिंह के पिछले हफ्ते निधन के बाद कथित तौर पर उनसे जुड़ी कुछ व्यंग्यात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित सिंह का पिछले हफ्ते निधन हो गया था.
दोनों आरोपियों ने फेसबुक पर श्रद्धांजलि देते हुए अलग-अलग पोस्ट में लिखा था कि गाय का गोबर या गोमूत्र कोविड-19 से बचाव नहीं करते हैं. उन्हें गत गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष उषम देबान सिंह और महासचिव पी प्रेमानंद मितई ने वांगखेम और लिचोमबाम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.