रांची: विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक के बाद भाजपा में इस बात पर जोरशोर से मंथन चल रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कमान किसको दी जानी चाहिए. मंथन इसलिए जरुरी हो गया है क्योंकि कुछ माह बाद ही लोकसभा का चुनाव होना है. जाहिर है कि उसी को जिम्मेदारी मिलेगी जो ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें दिलाने की क्षमता रखता हो. जिसकी जनता और प्रदेश संगठन पर मजबूत पकड़ हो. लिहाजा, इन सवालों को पटरी पर लाने के लिए पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है. इस सूची में झारखंड के अर्जुन मुंडा और आशा लकड़ा का नाम शामिल है.
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को छत्तीसगढ़ और रांची की पूर्व मेयर सह भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को मध्य प्रदेश के विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. हालाकि इन दोनों के अलावा कई और नेता भी पर्यवेक्षक बनाए गये हैं. लेकिन सवाल है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए झारखंड के इन नेताओं को चुनने के पीछे का मकसद क्या हो सकता है.
अर्जुन मुंडा और आशा लकड़ा को जिम्मेदारी की वजह:अर्जुन मुंडा खूंटी से भाजपा के सांसद हैं. जबकि आशा लकड़ा रांची की पूर्व मेयर रही हैं. दोनों नेता आदिवासी समाज से आते हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एसटी के लिए रिजर्व सीटों पर भाजपा को जबरदस्त समर्थन मिला है. मध्य प्रदेश में 47 एसटी सीटों में से 24 पर भाजपा और 22 पर कांग्रेस की जीत हुई है. 2018 के चुनाव में भाजपा को मध्य प्रदेश में महज 15 एसटी सीटों पर जीत मिली थी.
वहीं छत्तीसगढ़ में एसटी के लिए 29 सीटें रिजर्व हैं. इनमें 16 सीटों पर भाजपा और 12 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को जबरदस्त चोट पहुंची है. लिहाजा, आलाकमान ने इन दोनों राज्यों में विधायक दल के नेता को चुनने के लिए झारखंड से अर्जुन मुंडा और आशा लकड़ा को भी पर्यवेक्षक बनाया है. जाहिर है कि दोनों राज्यों में सीएम के चुनाव में इनकी अहम भूमिका रहेगी. क्योंकि झारखंड में हुए 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 28 एसटी सीटों में से सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी. एक तरह से भाजपा यह संदेश दे रही है कि वह एसटी समुदाय को लेकर कितनी गंभीर है.
पर्यवेक्षकों की लिस्ट और जिम्मेदारी:मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा का नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ के लिए जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम पर्यवेक्षक बनाए गये हैं. राजस्थान के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को जिम्मेदारी दी गई है.