जोधपुर. पाली रोड पर शनिवार अलसुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट (Road Accident in Jodhpur) में आ जाने से जैन समाज के दो संतों की मौत हो गई और एक संत घायल हो गए. सभी संत अहमदाबाद से अपने गुरु से आशीर्वाद लेकर जोधपुर आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लहुलुहूान हालत में तीनों संतों को एम्स ले जाया गया, जहां पर दो संतों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि एक संत को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संतों के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की है. शाम चार बजे जैन समाज के भैरूबाग जैन तीर्थ से महाप्रयाण यात्रा निकलेगी.
राजस्थान: सड़क हादसे में दो जैन संतों की मौत, CM गहलोत ने जताया शोक - जोधपुर में दो संतों की मौत
राजस्थान के पाली रोड पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे (Road Accident in Jodhpur) में जैन समाज के दो संतों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संतों के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की है. शाम चार बजे जैन समाज के भैरूबाग जैन तीर्थ से महाप्रयाण यात्रा निकलेगी.
सड़क हादसे में दो जैन संतों की मौत.
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि जैन संत योगतिलक विजय के शिष्य मुनि चरण तिलक विजय और मुनि चैतन्य तिलक विजय अहमदाबाद से कुछ दिनों पहले अपने गुरु का अशीर्वाद लेकर रवाना हुए थे. दीक्षा से पहले मुनि चैतन्य तिलक विज और मुनि चरण तिलक विजय दोनों मुंबई के रहने वाले थे. आज सुबह मोगरा के पास एक वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी से पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस इस संदर्भ में खुद दुर्घटना का मामला दर्ज किया है.