दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ISIS से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, झारखंड एटीएस ने की कार्रवाई - झारखंड पुलिस

झारखंड एटीएस ने आईएसएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को हजारीबाग और गोड्डा जिले से पकड़ा गया है. ISIS terrorists arrested in Jharkhand

ISIS terrorists arrested in Jharkhand
ISIS terrorists arrested in Jharkhand

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 5:08 PM IST

रांची:झारखंड में आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. झारखंड एटीएस की टीम ने ये कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा जिले से दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आतंकियो में आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:आतंकी फंडिंग मामले में दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर SIA की छापेमारी जारी

सूचना पर नजर रख रही थी एटीएस:मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते को इनपुट मिला था कि झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा जिले में आईएसआईएस मॉड्यूल को ऑपरेट किया जा रहा है. इसी सूचना पर झारखंड एटीएस ने हजारीबाग और गोड्डा में छापेमारी की. जिसमें दो आतंकियों आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया गया है.

कौन कहां से पकड़ा गया:गिरफ्तार आतंकियों में मोहम्मद नसीम हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के महतो टोला का रहने वाला है. नसीम की गिरफ्तारी हजारीबाग से की गई है. वहीं दूसरा आतंकी मो आरिज हसनैन है. आरिज झारखंड के गोड्डा जिले के रहमत नगर का रहने वाला है. आरिज की गिरफ्तारी गोड्डा से की गई है.

युवाओं को आईएसआईएस से जोड़ने की साजिश में शामिल:गिरफ्तार दोनों आतंकी झारखंड के युवाओं को भड़काकर आईएसआईएस से जोड़ने की साजिश में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार आतंकियों के पास से एटीएस ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. दोनों आतंकी डार्क वेब के जरिए आईएसआईएस के आतंकियों से जुड़े हुए थे.

पूछताछ जारी:गिरफ्तारी के बाद दोनों आतंकियों को झारखंड एटीएस मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details