कुशीनगर : यूपी के कुशीनगर में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक की तंत्र-मंत्र विद्या के चक्कर में 4 साल की मासूम बच्चे की जान चली गई. बताया जा रहा है कि जरार गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर के चार वर्षीय मासूम नीतीश को बुखार और उल्टी की शिकायत थी. गुरुवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई. ओमप्रकाश मासूम को लेकर एक तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने मासूम के ऊपर दुष्ट काली शक्तिओं के होने का हवाला देते हुए ठीक करने का दावा कर तन्त्र-मन्त्र शुरू किया.
तांत्रिक ने इलाज के नाम पर बच्चे की बेरहमी से पीटा, जब बच्चे की हालत खराब होने लगी तो परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां से बच्चे को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन बच्चे का सुचारु इलाज हो पाता उससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया. इसके बाद नीतीश की 6 वर्षीय बड़ी बहन की भी तबीयत खराब हो गई. जब तक परिवार को पता चलता कि बच्चे की मौत झाड़ फूंक की वजह से हुई तब तक उसी तांत्रिक ने उसकी बड़ी बहन की झाड़ फूक शुरू कर दी. जिससे बच्ची की भी तबीयत खराब हो गई. बच्चों की मौत के बाद तांत्रिक अपने परिवार समेत भाग गया.
परिजन बच्चे का शव और बीमार बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां बीमार बेटी को भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के अभाव में उसने भी शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को हिरासत में लिया लिया, जबकि पुरुष तांत्रिक वहां से भागने में सफल हो गया. पड़रौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया की दो महिलाओं को पुलिस हिरासत में लिया गया है अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.