जम्मू:जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स के कथित हमले में घायल हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवानों को जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. बताया जाता है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार जम्मू के अरनिया सेक्टर में मंगलवार शाम को सीमा पार से अचानक गोली बारी हुई. कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से गोली बारी की गई. इसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि दोनों ही जवानों की हालत स्थिर है. सीमा सुरक्षा बल की ओर से आधिकारिक रूप से घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई. हालांकि कहा जा रहा है कि गोलीबारी सीमा पार से हुई थी. इस बीच पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जवानों पर अकारण गोलीबारी के बारे में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि कहा जा रहा है कि अरनिया सेक्टर में सतर्क बीएसएफ जवानों ने हमले का माकूल जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मिले विस्फोटक उपकरण को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारत में अस्थिरता फैलाने की लाख कोशिश की जाता है लेकिन देश के वीर जवान उनके मंसूबों में कभी सफल नहीं होने देते हैं. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से भारत में हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश की जाती है. खासकर जम्मू- कश्मीर और पंजाब में ऐसे कई मामले सामने आए लेकिन सीमा पर तैनात जवानों ने इसे नाकाम कर दिया.