दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu and Kashmir News : कुपवाड़ा में दो पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए, हथियार बरामद - जम्मू और कश्मीर न्यूज

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं दूसरी ओर त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है.

Two infiltrators killed in north Kashmir's Kupwara
कुपवाड़ा में दो पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 3:19 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सेना के द्वारा उत्तरी कश्मीर में चलाए गए संयुक्त अभियान में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मारे गए हैं. इस बारे में जिला पुलिस कुपवाड़ा के एक प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दिए गए एक खुफिया इनपुट के आधार पर मच्छल सेक्टर के कुमकाडिया क्षेत्र में सेना और पुलिस द्वारा किए गए एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादियों को अब तक मार गिराया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, चार मैगजीन, 90 राउंड, एक पिस्तौल और एक थैली और पाकिस्तानी 2100 रुपये बरामद किए गए हैं.

त्राल इलाके में दो आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़

इससे पहले आज पुलवामा के गुलशनपोरा त्राल के नागबल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस त्राल और सेना की 42 आरआर ने नागबल वन, गुलशनपोरा त्राल के वन क्षेत्र में घेराबंदी की.

सुरक्षाबलों ने त्राल में दो आतंकी ठिकानों का पता लगाया

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान दो आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान खाना पकाने के बर्तनों के साथ एक गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया. हालांकि दोनों ठिकानों से कोई गोला-बारूद बरामद नहीं हुआ. यहां बताना जरूरी है कि त्राल इलाका आतंकवाद के लिहाज से काफी संवेदनशील इलाका माना जाता था, इस इलाके से बुरहान वानी और जाकिर मूसा जैसे आतंकी कमांडर सक्रिय रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Terrorists Killed In 2023 : 2023 में अब तक 31 आतंकवादी मारे गए - जम्मू-कश्मीर पुलिस

Last Updated : Sep 30, 2023, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details