दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी साजिश नाकाम: कुलगाम में दो आईईडी बरामद - कुलगाम में दो आईईडी निष्क्रिय किए गए

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की गई है. यहां छिपाकर रखे दो आईईडी का पता लगाकर सुरक्षाबलों ने उन्हें निष्क्रिय किया है (two ied recovered in kulgam).

IEDs planted by terrorists in Kulgam
आईईडी बरामद

By

Published : Nov 26, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 8:38 PM IST

श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की गई है. सुरक्षा बलों ने दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए हैं. बाद में उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया (two ied recovered in kulgam).

कुलगाम पुलिस का कहना है कि जिले के फरसाल इलाके में आतंकवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी का पता लगाया गया. समय रहते दोनों को निष्क्रिय करने से बड़ा हादसा टल गया. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को रामबन और शोपियां में दो आतंकी साजिश नाकाम की गईं थीं. दिन में जहां नाशरी नाका के पास एक मिनीबस से आईईडी बरामद किया गया था, वहीं देर शाम शोपियां में भी आईईडी बरामद हुआ था.

पढ़ें- आतंकी साजिश नाकाम : रामबन में मिनी बस में मिला IED डिफ्यूज किया गया

Last Updated : Nov 26, 2022, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details