अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना के साथ पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन AGuH से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दो पिस्टल, दो मैगजीन और 15 राउंड बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
अनंतनाग में दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त - jammu kashmir police
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना के साथ पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन AGuH से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
Etv Bharat
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशिष्ट इनपुट के आधार पर, पुलिस द्वारा सेना (3RR) के साथ वाघमा-ओपजान रोड पर एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया था. जांच के दौरान, संयुक्त दल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन AGuH के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया. उनकी पहचान तनवीर अहमद भट और तुफैल अहमद डार के रूप में हुई है."