इंदौर :चौंकाने वाला मामला पलासिया इलाके से सामने आया है. यहां एक युवती के दो पति अपनी पत्नी को पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. पुलिस से दोनों पति अपनी पत्नी को वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं.
दरअसल, बिचौली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने किसी को भी बताए बिना अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. कुछ समय बाद जब उसके घर वालों ने दबाव डाला, तो युवती ने एक अन्य लड़के से भी शादी कर ली. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही युवती पुलिस थाने पहुंचे गई, और अपने पहले पति के साथ रहने की मांग करने लगी.
युवती का कहना है कि उसके माता-पिता के कहने पर उसने जिस युवक से शादी की है, वह उसको विभिन्न तरह से परेशान करता है. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर वह मदद लेने के लिए पुलिस के पास पहुंची है.