दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक हसीना दो दीवाने! प्रेमी से शादी, फिर पिता की पसंद से विवाह, अब थाने पहुंचा मामला - pleading to get their wife back

मध्य प्रदेश में अजीब मामला सामने आया है. यहां दो लोग एक युवती का पति होने का दावा कर रहे हैं. दोनों अपनी गुहार लेकर पुलिस के पास भी जा पहुंचे हैं.

एक हसीना दो दीवाने
एक हसीना दो दीवाने

By

Published : Jul 22, 2021, 10:37 PM IST

इंदौर :चौंकाने वाला मामला पलासिया इलाके से सामने आया है. यहां एक युवती के दो पति अपनी पत्नी को पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. पुलिस से दोनों पति अपनी पत्नी को वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं.

दरअसल, बिचौली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने किसी को भी बताए बिना अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. कुछ समय बाद जब उसके घर वालों ने दबाव डाला, तो युवती ने एक अन्य लड़के से भी शादी कर ली. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही युवती पुलिस थाने पहुंचे गई, और अपने पहले पति के साथ रहने की मांग करने लगी.

युवती का कहना है कि उसके माता-पिता के कहने पर उसने जिस युवक से शादी की है, वह उसको विभिन्न तरह से परेशान करता है. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर वह मदद लेने के लिए पुलिस के पास पहुंची है.

थाने से लगाया पहले पति को फोन

पलासिया थाने से ही युवती ने अपने पहले पति को फोन लगा दिया. युवती ने अपने पहले पति के साथ रहने की इच्छा जताई है. वहीं दूसरा पति भी अपनी पत्नी को पाने के लिए पुलिस के सामने गुहार लगा रहा है.

पढ़ें- कम बाराती देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार...दूल्हा भी कम नहीं

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष के बयान ले रही है. सभी की काउंसिलिंग भी कराई जा रही है. पुलिस की तरफ से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि वह किसके साथ रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details