कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में समाज सुधारक पेरियार ईवी रामासामी की प्रतिमा को विरूपित करने के आरोप (Hindu outfit workers held for defacing Periyar statue) में हिंदू मुन्नानी संगठन के दो पदाधिकारियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, वेल्लोर में थंथा पेरियार स्टडी सेंटर के सामने स्थित मूर्ति रविवार की सुबह विरूपित पाई गई थी. प्रतिमा को चप्पलों की माला पहनाई गई थी और यह भगवा रंग के पाउडर से पोती हुई मिली, जिसके बाद द्रविड़ कषगम जैसे संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
तमिलनाडु में हिंदू संगठन के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, पेरियार की प्रतिमा विरूपित करने का आरोप - हिंदू संगठन के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार
तमिलनाडु के कोयंबटूर में समाज सुधारक पेरियार ईवी रामासामी की प्रतिमा को विरूपित करने के आरोप (Hindu outfit workers held for defacing Periyar statue) में हिंदू संगठन के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी हिंदू मुन्नानी संगठन के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं.
हिंदू संगठन के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरा से एकत्र फुटेज के सत्यापन के बाद, पुलिस ने अपराध में शामिल दो लोगों की पहचान की और गिरफ्तार किए गए अरुण कार्तिक और मोहन राज को हिंदू मुन्नानी का वार्ड पदाधिकारी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि दोनों के जुर्म स्वीकार करने के बाद, उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
(पीटीआई-भाषा)