चंडीगढ़ :जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टरों द्वारा संचालित एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब पुलिस ने दो ड्रग डीलरों की गिरफ्तारी के साथ 100 करोड़ रुपये की 20 किलो हेरोइन जब्त की है. दो ड्रग सप्लायरों की पहचान गांव सारंगवाल होशियारपुर के बलविंदर सिंह और जालंधर के बस्ती दानिशमांडा इलाके के पीटर मसीह के रूप में हुई है. पीटर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जब पुलिस टीमों ने कपूरथला में हाई-टेक ढिलवां पुलिस चौकी पर एक ट्रक और एक हुंडई आई20 कार को रोककर वाहन की तलाशी में 20 किलो हेरोइन बरामद हुई. डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने उनके शरीर की जांच के दौरान और दो वाहनों से उनके निजी कब्जे से 20 पैकेट हेरोइन (एक किलो प्रत्येक) बरामद किया.