सुन्नीपेंटा : वैदिक स्कूल में पढ़ाई (Vedic education) के लिए भेजे गए किशोर की मौत मामले में दो साल बाद खुलासा हुआ है कि मौत का कारण प्रताड़ना था. पुलिस ने इस संबंध में स्कूल के शिक्षक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है (Two held in Vedic school student death case).
कुरनूल के पास एडुरु गांव के रहने वाले महेश और सुवर्णा ने अपने 13 साल के बेटे मधुकुमार शर्मा का दाखिला श्रीशैलम मंडल के सुन्नीपेंटा में राम शर्मा और शिरीषा दंपत्ति द्वारा संचालित एक निजी वैदिक स्कूल में कराया था. वहां वह कमरे में मृत मिला था. इस पर छात्र के पिता ने 7 जुलाई 2020 को श्रीशैलम सेकेंड टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
उनका आरोप था कि वह दंपति मधुकुमार से घर का काम कराते थे, खाना बनवाते थे. अगर वह नहीं सुनता तो गाली-गलौज करते और उसे बुरी तरह पीटते. इसी क्रम में एक दिन मधुकुमार को एक अंधेरे कमरे में सिर पर पट्टी बांधकर बंद कर दिया गया क्योंकि उसने यज्ञ के दौरान कही गई बातों को नहीं सुना. छह दिन बाद जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो छात्र मृत पाया गया. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज किया था.