अगरतला: त्रिपुरा पुलिस ने एक 26 वर्षीय एक युवक की कथित रूप से भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया की लोगों को शक था कि व्यक्ति मवेशी चुराने आया था था. घटना त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के सोनमुरा उपमंडल में मंगलवार तड़के हुई. पुलिस ने बताया कि जात्रापुर थाना क्षेत्र के बारामुरा इलाके से उन्हें सूचना मिली की ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा है, जो कथित तौर पर मवेशी चुराने आया था. लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि ग्रामीणों ने उसे बुरी तरह पीटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था. पुलिस ने कहा कि युवक की पहचान, धनपुर विधानसभा क्षेत्र के तारापुकुर गांव निवासी लितन मियां (26) के रूप में की है. वह बारामुरा गांव में मिला जो उसके घर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी.
त्रिपुरा में भीड़ ने मवेशी चोरी के संदेह में युवक को मार डाला, दो गिरफ्तार - Two held for lynching youth on suspicion of cattle lifter
भीड़ ने कथित रूप से एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. खबर के मुताबिक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मवेशी चोरी करने के संदेह में युवक को गुस्साए भीड़ ने मार डाला.
![त्रिपुरा में भीड़ ने मवेशी चोरी के संदेह में युवक को मार डाला, दो गिरफ्तार Two held for lynching youth in Tripura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14875652-thumbnail-3x2-mob.jpeg)
यह भी पढ़ें-Inside Story: जानें कैसे मधुमक्खियों ने जला दिया पूरा शहर
पुलिस ने आगे बताया कि बाद में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों स्थानीय लोगों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पास के धनपुर में सड़क जाम कर दिया. बाद में उनके परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने सेंतु देबनाथ (40) और अमल चंद्र दास (50) की पहचान वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.