मुंबई :महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर अंधेरी के एक बिल्डर को कथित रूप से धमकाए जाने के मामले में अपराध शाखा के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उनके कहने पर एक व्यक्ति ने खुद को कुख्यात अपराधी छोटा शकील का भाई बताकर बिल्डर को धमकी दी थी.
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी अरबाज शेख (27) ने दावा किया था कि ओशिवारा में झुग्गी-बस्ती वाले इलाके में बिल्डर द्वारा बनाए जा रहे पांच कमरों पर उसका मालिकाना हक है. सर्वे के दौरान झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने पाया कि शेख का केवल एक कमरे पर मालिकाना हक था, जिसके बाद बिल्डर ने उसे एक फ्लैट दे दिया.
शेख पांच फ्लैट आवंटित करने पर अड़ा रहा, लेकिन बिल्डर ने उसे एसआरए से मंजूरी लेने के लिये कहा, जिससे विवाद पैदा हो गया.