बस्तर: धुर नक्सल क्षेत्र सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सरकार की पुनर्वास नीति के तहत दो हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल हैं. दोनों पर कुल मिलाकर 16 लाख रुपये का इनाम सरकार ने रखा था.
सुकमा एसपी ने दी जानकारी: सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि, "सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस कंपेन में पूना नर्कोम अभियान के तहत नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की सलाह दी जा रही है. इसके तहत सरकार और सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है. सुकमा पुलिस के सामने शनिवार को 8-8 लाख रुपये के इनामी, दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसमें हिड़मे मरकाम और पोड़ियम सुक्का शामिल है. दोनों DVCM रह चुके हैं. ये दोनों खूंखार नक्सलियों के बॉडीगार्ड के रूप में भी काम कर चुके हैं. इनसे पुलिस को संगठन के बारे में जानकारी लेने में मदद मिलेगी"