दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीमच में बवालः दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, उपद्रवियों ने की आगजनी-पत्थरबाजी - नीमच हनुमान दरगाह विवाद

पुरानी कचहरी स्थित दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. विशेष समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगा दी.

neemuch violence
नीमच हिंसा

By

Published : May 17, 2022, 7:30 AM IST

नीमच। सिटी में कचहरी एरिया में दरगाह के पास भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान पत्थरबाजी व आगजनी की घटना भी हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगा दी. घटना की सूचना पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने तत्काल दुकानें बंद कराईं. उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. नीमच सिटी इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. (neemuch violence)

हनुमानजी की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े

उपद्रवियों ने फेंके पत्थरः मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों में विवाद पुरानी कचहरी पर स्थित दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति स्थापना को लेकर हुआ. मूर्ति स्थापना के विरोध में विशेष समुदाय के लोगों ने उक्त स्थान को दरगाह का बताया. शाम 6 बजे के आसपास दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते कचहरी इलाके में भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी. इस बीच उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे मामूली विवाद आगजनी तक पहुंच गया. किसी ने बाइक में आग लगा दी. 4 से 5 बाइक के छतिग्रस्त होने की सूचना है. (neemuch police)

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

नीमच सिटी में धारा 144 लागूः बताया जा रहा है कि एक वर्ग विशेष के द्वारा आगजनी की घटना की गई है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई. विवाद को बढ़ता देख समीपवर्ती थानों से पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी, लेकिन स्थिति कंट्रोल में नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. नीमच सिटी में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है. इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है. (neemuch hanuman dargah dispute)

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

क्यों गहराया विवादःपुरानी कचहरी स्थित दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. विशेष समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को चर्चा के लिए थाने बुलवाया था. इसके बाद शाम को विवाद वाले स्थान पर कुछ लोग एकत्रित हो गए और हनुमानजी की आरती करने लगे. इसकी सूचना पर दरगाह पर भी भीड़ पहुंच गई और आरती का विरोध किया. (neemuch hanuman statue dispute)

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

मौके पर पहुंचा 5 थानों का पुलिस बलःमाहौल बिगड़ता देख नीमच जिले की करीब 5 थानों का पुलिस बल को घटनास्थल पर पहुंचाया गया. इसके साथ ही कलेक्टर मंयक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीना, जावद एसडीएम राजेन्द्र सिंह, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल सहित प्रशासनिक बल मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Khargone Violence: हिंसा का एक और वीडियो वायरल, पत्थर फेंकने का इशारा करते दिखा युवक

एसपी ने दी हिदायतःघटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा ने बताया कि यह पुरी घटना हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना को लेकर निर्मित हुई थी. इस पर दोनो पक्षों के लोगों को समझाइश के लिये बुलाया गया था, इससे पहले ही विवादित स्थल पर दोनों पक्षों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. नीमच सिटी इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस सभी को घरों में रहने की हिदायत दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details