कडप्पाः आंध्र प्रदेश के कडप्पा रेलवे स्टेशन (Kadapa railway station) के समीप ही सोमवार को दो लड़कियों पूजिता (19) और कल्याणी (19) ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या (Suicide Of Two Girls) कर ली. उन्होंने आत्महत्या क्यों किया इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है. छात्राओं के माता-पिता का कहना है कि उन्हें लड़कियों की दोस्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इन दोनों को घर में भी कोई परेशानी भी नहीं थी. वे पढ़ाई में भी अच्छी थी. कोई प्रेम प्रसंग नहीं था. सवाल यह है कि दोनों कडप्पा क्यों आए थे. आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोई उन्हें डरा तो नहीं रहा था. पुलिस का कहना है कि फोन कॉल डेटा मिलने पर कई सवालों का जवाब मिल जाएगा.
इधर, अनंतपुर में सोमवार को तीन और लड़कियां (Missing Girls In Anantpur) लापता हो गईं. तीनों के ठिकाने मिल गए हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन 3 लड़कियों का आत्महत्या करने वालों से कोई संबंध है या नहीं. कल्याणी यह कहते हुए तदिपत्री से निकली थी कि 'कमलापाडु सचिवालयम' में कुछ काम है. पूजिता ने बताया कि वह कॉलेज जा रही है. दोनों सोमवार को सुबह 9.42 बजे तदिपत्री में बस में सवार हुई और कडप्पा पहुंची. कडप्पा बस स्टैंड पर उतरकर दोनों ने खुशी-खुशी सेल्फी ली. फिर रेलवे स्टेशन पहुंची. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वे दोपहर करीब 1.30 बजे रेलवे स्टेशन पर घूमते रहे. राजमपेट की ओर रेल की पटरियों पर काफी करीब चल रही थीं. काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें वहां से चले जाने की चेतावनी भी दी.