दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka: दो लड़कियों को आपस में हुआ प्यार, अब शादी के लिए हुईं तैयार - कर्नाटक न्यूज

कर्नाटक के तुमकुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दो लड़कियों को आपस में ही प्यार हो गया. फिर वे घर से फरार हो गईं और तमाम मान मनौवल के बाद वे घर लौटीं. हालांकि लड़कियां शादी करने पर अड़ी हुई हैं.

raw
raw

By

Published : May 13, 2022, 1:34 PM IST

Updated : May 13, 2022, 2:43 PM IST

तुमकुर:तुमकुर में एक दुर्लभ मामला सामने आया है. दो युवतियां जो एक-दूसरे से प्यार करती थीं, शादी की इजाजत मांगने के लिए पुलिस के पास पहुंच गईं. हालांकि पुलिस ने उनकी शादी नहीं होने दी और माता-पिता को मामले की जानकारी दी. फिर युवतियों को मना लिया गया और उनके परिजन घर ले गए.

शहर के एक डिप्लोमा कॉलेज में पढ़ रही 22 वर्षीय दो लड़कियां कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सहपाठी रहीं और वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं. एक युवती तुमकुर की और दूसरी महिला पावागड़ा तालुक की रहने वाली है. वे दोनों एक ही समुदाय के हैं और उन्होंने शादी करने का फैसला किया है. यह बात उन्होंने अपने माता-पिता को भी बता दी है. लेकिन परिवार वाले सहमत नहीं हैं.

युवती के माता-पिता इस बात से सहमत नहीं हैं क्योंकि युवतियों ने शहर के तिलक पार्क पुलिस से संपर्क किया था. बताया जाता है कि पुलिस के शादी से इंकार करने पर दोनों शहर से फरार हो गई थीं. हालांकि गुरुवार को दोनों शहर से लौट आए और जो शादी की तैयारी में हैं. माता-पिता और पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाते हुए वे युवतियों को घर ले गए.

यह भी पढ़ें- MP: छिंदवाड़ा में निर्वस्त्र हालत में मिला महिला का शव, गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात आई समाने

Last Updated : May 13, 2022, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details