मैसूर : कर्नाटक के मैसूर जिले में बहुत ही दुखद घटना हुई, जब खेल-खेल में दो बच्चियों की जान चली गई (Suffocating death in Mysore karnataka). बच्चियां लुकाछिपी खेल रही थीं, जिस दौरान वह एक आइसक्रीम बॉक्स में जा छिपीं. दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. हादसे की शिकार एक बच्ची 12 साल की है जबकि दूसरी सात साल की है.
बुधवार दोपहर नंजनगोडु तालुक के मासेज गांव में नागराजू और चिक्कदेवम्मा की बेटी भाग्या (12) राजनायक और गौरम्मा की बेटी काव्या (7) बच्चों के साथ लुकाछिपी खेल रही थीं. वहीं, पर दोनों बच्चियां को एक आइसक्रीम बॉक्स दिखा जो काफी दिनों से रखा था. बच्चियों को छिपने के लिए वह जगह अच्छी लगी. दोनों उसके अंदर चल गईं और ढक्कन बंद कर लिया.