दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खेलते समय आइसक्रीम बॉक्स में छिपी दो बच्चियां, दम घुटने से मौत

कर्नाटक में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां खेल-खेल में दो बच्चियों की जान चली गई. दोनों लुकाछिपी खेलने के दौरान एक आइसक्रीम बॉक्स में जा छिपीं, दम घुटने से दोनों की मौत हो गई (Two girls hide in ice cream box).

Two girls hide in ice cream box
खेलते समय आइसक्रीम बॉक्स में छिपी दो बच्चियां

By

Published : Apr 28, 2022, 5:49 PM IST

मैसूर : कर्नाटक के मैसूर जिले में बहुत ही दुखद घटना हुई, जब खेल-खेल में दो बच्चियों की जान चली गई (Suffocating death in Mysore karnataka). बच्चियां लुकाछिपी खेल रही थीं, जिस दौरान वह एक आइसक्रीम बॉक्स में जा छिपीं. दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. हादसे की शिकार एक बच्ची 12 साल की है जबकि दूसरी सात साल की है.

बुधवार दोपहर नंजनगोडु तालुक के मासेज गांव में नागराजू और चिक्कदेवम्मा की बेटी भाग्या (12) राजनायक और गौरम्मा की बेटी काव्या (7) बच्चों के साथ लुकाछिपी खेल रही थीं. वहीं, पर दोनों बच्चियां को एक आइसक्रीम बॉक्स दिखा जो काफी दिनों से रखा था. बच्चियों को छिपने के लिए वह जगह अच्छी लगी. दोनों उसके अंदर चल गईं और ढक्कन बंद कर लिया.

करीब आधे घंटे तक जब दोनों बच्चियां नहीं मिलीं तो साथी बच्चों का ध्यान उस आइसक्रीम बॉक्स पर गया. ढक्कन खोला तो दोनों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. आइसक्रीम का डिब्बा तगादुर गांव के हनुमंतनायक का है. इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मृतक बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : Free Fire Game खेलते समय 14 साल के बच्चे की दीवार से नीचे गिरने पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details