मेरठःजिले की दो सहेलियों को आपस में ही प्यार हो गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और गुपचुप एक-दूसरे से शादी रचा ली. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो हंगामा हो गया. गुस्साए परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी. मामला थाने तक पहुंच गया.
एक युवती मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की रहने वाली है वहीं दूसरी युवती लालकुर्ती की रहने वाली हैं. दोनों युवतियों ने साथ-साथ बीकॉम की पढ़ाई की थी. इसके बाद दोनों साथ-साथ नौकरी करने नोएडा चलीं गईं. वहां एक ही कमरे में दोनों साथ रहने लगीं. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई. दोनों ने संग जीने-मरने की कसमें खाईं और आपस में गुपचुप शादी रचा ली.
जानकारी देते सीओ देवेश सिंह. लालकुर्ती में रहने वाली युवती के परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो वह उसे घर ले आए और उसकी निगरानी बढ़ा दी. बताया जा रहा है कि दोनों कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रही थीं इस बीच परिजनों को इसकी भनक लग गई. दोनों सहेलियों को परिजनों ने बुरी तरह पीट दिया.
मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने दोनों युवतियों से बात की तो उन्होंने रो-रोकर पूरा मामला बताया. इस बारे में सीओ सिविल लाइंस देवेश सिंह का कहना है कि घरवालों ने बच्चियों को समझाने का प्रयास किया है कि जो वह कर रहीं है वह सही नहीं है हालांकि कानूनन यह सही है. दोनों पक्षों को समझाकर घर भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप