रांची :सरायकेला जिले के चांडिल बाजार (Chandil Bazaar) में अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. बीच बाजार में दो युवतियां जमकर झगड़ते नजर आई. दोनों युवतियों को लड़ते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोनों की लड़ाई का वीडियो लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.
जानकारी के अनुसार भीड़भाड़ वाले चांडिल बाजार मुख्य सड़क किनारे एक दुकान के सामने दो युवतियां ब्वॉयफ्रेंड को लेकर आपस में उठा पटक करने लगी. एक युवक और एक युवती दोनों की लड़ाई को शांत करने में जुटे रहे. बहुत देर बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान कई लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में लड़ाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.