गुना। मध्यप्रदेश में बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी का दर्जा मिला हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी सरकारी मंच पर बेटियों के पैर धोने के बाद ही कार्यक्रमों की शुरुआत करते हैं. लेकिन गुना जिले में लाड़ली लक्ष्मी के हाथों से किताबें छुड़ाकर झाड़ू थमा दी गई है. जिले में मामा शिवराज भांजियों को शौचालय साफ करना पड़ता है, जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
छात्राएं कर रहीं शौचालय साफ: गुना में सरकारी स्कूलों के हालातों को देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैरान रह जाएंगे. बमोरी विधानसभा क्षेत्र के चकदेवपुर सरकारी स्कूल में छात्राओं का शौचालय साफ करते हुए फोटो वायरल हो रहे हैं, जिन्होनें सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. हाथ में झाड़ू और बाल्टी लिए छात्राओं की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. शासकीय माध्यमिक विद्यालय चकदेवपुर में पढ़ रहीं 5 वीं एवं 6 वीं क्लास की छात्राओं से शौचालय साफ कराया गया.
बेटी पढ़ाओ अभियान की खुली पोल: स्कूल की यूनिफॉर्म में छात्राएं टॉयलेट की सफाई कर रही हैं. तस्वीरों में 6 छात्राएं हैंडपंप से बाल्टी में पानी भरकर लाती दिखाई दे रही हैं और टॉयलेट की सफाई कर रही हैं. सीएम शिवराज की लाड़लियां मजबूर हैं गंदगी से भरे जर्जर शौचालयों को साफ करने के लिए. तस्वीरों के वायरल होते ही कांग्रेस भी प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि, तस्वीरें बेहद आपत्तिजनक हैं. मामाजी की सरकार में स्कूल में भांजियों से शौचालय साफ कराया जा रहा है. ये है बेटी पढ़ाओ अभियान की हकीकत!