मेरठःजिले के सरधना में एक शख्स की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी नोची गई औऱ झील में फेंकने की कोशिश की गई. यह घटना सरधना में सलावा पुलिस चौकी इलाके की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके साथ मारपीट की गई उनकी स्थिति अब सामान्य है.
मेरठ में युवक की पिटाई के बाद दाढ़ी नोंचकर झील में फेंकने की कोशिश - UP Police latest news
मेरठ में घूम रहे दो दोस्तों को दो आरोपियों ने पहले जमकर पीटा इसके बाद एक दोस्त की दाढ़ी नोचकर झील में फेंकने की कोशिश की. आसपास के लोग जुटने पर आरोपी भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जीशान दोस्त अशरफ के साथ झील के पास सैर करने गया था. इस बीच दो लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. दोनों दोस्तों ने विरोध किया तो एक आरोपी ने जीशान की दाढ़ी नोच ली और उसे झील में फेंकने की कोशिश की. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो दोनों हमलावर भाग निकले.
इस मामले में पुलिस ने हमलावरों की पहचान दीपक और भूरा के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने यह भी कहा कि दाढ़ी नोचने की बात गलत है. हालांकि पीड़ित और उसके परिवार का यही कहना है कि हमलावरों ने जीशान की दाढ़ी नोची थी. हमलावरों ने ईंट मारकर जीशान को घायल भी किया था. पुलिस ने जख्मी जीशान को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके साथ मारपीट की गई है उनकी स्थिति अब सामान्य है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप