नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश जल निगम ( Uttar Pradesh Jal Nigam )के अधिशासी अभियंता अमित सेहरावत ( Executive Engineer Amit Sehrawat ) और टाटा ग्रुप में मैनेजर के पद पर काम कर रहे उनके दोस्त राम अनुज तिवारी ने मिलकर एक पावर प्लांट का आविष्कार किया है. यह प्लांट एक रुपए प्रति यूनिट से भी कम की लागत पर बिजली पैदा करता है. पावर प्लांट को ग्रेविटी बॉयनसी पावर प्लांट ( Gravity Buoyancy Power Plant ) का नाम दिया गया है. प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए किसी ईंधन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके पेटेंट के लिए हाल ही में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया को आवेदन दिया गया है.
ईंधन रहित प्लांट
अमित सेहरावत ने बताया, बिजली पैदा करने के लिए गियर मेकैनिज्म के साथ में मैकेनिकल चेंज ड्राइव ( Mechanical Change Drive ) का इस्तेमाल करके अल्टरनेटर को घुमाने के लिए लो स्पीड RPM को 1500 RPM तक बढ़ाया जाता है. GBP प्लांट किसी भी तरह के ईंधन डीजल, गैस, सौर ताकत के बिना काम करता है, जिसके कारण इस टेक्नोलॉजी में किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता.
1 रुपये प्रति यूनिट बिजली
सेहरावत ने बताया यूरोप के कई देश पिछले कई वर्षों से बिजली पैदा करने के दीर्घकालिक और पर्यावरण अनुकूल समाधान खोजने पर रिसर्च कर रहे हैं. यदि भारत में सरकार हमारे आविष्कार को सहयोग दे तो हम किसानों को 1 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली दे सकते हैं.