मुंबई:मुंबई पुलिस ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक श्रीलंकाई और एक जर्मन नागरिक को क्रमश: लंदन और काठमांडू की यात्रा करने के लिए एक-दूसरे से कथित तौर पर अपने बोर्डिंग पास की अदला-बदली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई.
अधिकारी के मुताबिक, फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे 22 वर्षीय श्रीलंकाई नागरिक और 36 साल के जर्मन यात्री ने क्रमश: लंदन और काठमांडू की यात्रा करने के लिए हवाई अड्डे के शौचालय में एक-दूसरे से बोर्डिंग पास की अदला-बदली की थी. अधिकारी ने कहा कि मामले का खुलासा तब हुआ, जब विमानन कंपनी के कर्मी ने पाया कि श्रीलंकाई नागरिक के पासपोर्ट पर लगी प्रस्थान मुहर जाली प्रतीत होती है.
अधिकारी के अनुसार, यह भी पाया गया कि श्रीलंकाई नागरिक के पासपोर्ट और बोर्डिंग पास पर लगी प्रस्थान मुहर के अंक अलग-अलग हैं. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ब्रिटेन पहुंच चुके श्रीलंकाई नागरिक को जब यह आभास हो गया कि उसकी करतूत पकड़ी गई है, तब उसने अपनी असल पहचान जाहिर कर दी। उसे मंगलवार को मुंबई वापस भेज दिया गया.