दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर 25 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार - दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये कीमत की करीब पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इस मामले में दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई एयरपोर्ट

By

Published : Sep 23, 2021, 7:04 AM IST

मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये कीमत की करीब पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इस मामले में दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ दोनों महिलाओं ने अपने ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा था. उन्होंने बताया कि वे कतर एयरलाइंस की उड़ान से दोहा होते हुए जोहानिसबर्ग से रविवार को शहर पहुंची थीं. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि वे किस देश की नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें - गुजरात के बंदरगाह पर ₹21,000 करोड़ की हेरोइन जब्त, जांच में चौंकाने वाले खुलासे

अधिकारी के मुताबिक, वे देश में फेफड़े के कैंसर का इलाज कराने के बहाने से आई थीं. दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया गया था जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details