मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये कीमत की करीब पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इस मामले में दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ दोनों महिलाओं ने अपने ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा था. उन्होंने बताया कि वे कतर एयरलाइंस की उड़ान से दोहा होते हुए जोहानिसबर्ग से रविवार को शहर पहुंची थीं. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि वे किस देश की नागरिक हैं.